NALANDA :- रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा मुख्य मार्ग पर सोसंदी के तेलियान खंद्धा के समीप बुधवार को अहले सुबह अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने काम करने जा रहे मजदूर को रौंद दिया जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी रामनंदन चौहान के 35 वर्षिय पुत्र राम निराला चौहान के रूप में की गई है राहगीरों द्वारा अचानक सड़क पर क्षत विक्षत अवस्था में शव को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों की दी जहां आस पास के गांव वालों की भीड़ लग गया वहीं इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को देखते ही सन्नाटा छा गया शव के पास बैठकर रोेने लगे। मृतक के परिजन ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज बुधवार को सुबह अपने घर रघुनाथपुर से काम करने के लिए अलीपुर गांव स्थित ईट भट्टे पर कार्य करने के लिए साईकल से जा रहे थे और वहां पर मजदूरी का कार्य करते थे ईट भट्ठा पर कार्य करने जाने के क्रम में सोसंदी के तेलियान खंद्धा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर साईकल को रौंदता हुआ भाग गया जिससे साईकल पर सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों व मृतक के गांव वाले ने मुआवजे को लेकर बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग को घंटो देर जाम रखा जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर दल बल के साथ पहंते रहुई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क पर जाम को हटाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले गया है।
Related Stories
April 5, 2024