NALANDA :- जिले के रहुई प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ही भ्रष्टाचार का साफ नजारा दिख रहा है। मिशन 60 के तहत सरकार द्वारा स्वास्थ विभाग के दुर्दशा को बदलने के कई बड़ी- बड़ी बातें करते गए हकीकत में आज भी वो सारे बाते बस बातें बन कर रह गई। ये रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार है इस अस्पताल के भवनों का रंगाई पुताई जैसे कार्य इसी वर्ष बीते माह पूर्व में हुआ है लेकिन कई वर्ष पूर्व आए बाढ़ के दौरान गिरी हुई दीवार आज तक ना तो स्वास्थ विभाग को नजर आया है ना ही जिलाधिकारी और ना ही किसी मंत्री विधायक को। जबकि रहुई में इस दौरान कई बार मुख्यमंत्री खुद भी शिरगत कर चुके है इसके बावजूद भी इस ध्वस्त दीवार का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण मवेशियों का आना जाना भी अस्पताल में लगा रहता है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये अस्पताल पूरी तरह असुरक्षित है। इस मामले के बारे में अस्पताल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व में बाढ़ के दौरान ये दीवार गिर गया था और सिर्फ यही मुख्य द्वार का ही दीवार नहीं बल्कि अस्पताल का पूरा बाउंड्री हर जगह से गिरा हुआ है पूरे बाउंड्री के निर्माण में लगभग 20 लाख का बजट है और इतना पैसा हमारे पास है नही मैने कई बार अपने वरीय पदाधिकारी को इसके बारे लिखित आवेदन देकर बताया भी है साथ ही बाउंड्री के निर्माण को लेकर मैने जिलाधिकारी, मंत्री,सांसद और विधायक महोदय को भी कई बार इस समस्या को लेकर आवेदन दिया है लेकिन अब तक कहीं से कोई भी जवाब नही आया है। इसी वजह से अब तक अस्पताल के बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू नही हुआ है।
Related Stories
December 6, 2024