
NALANDA :- सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में 12 भुमि हीन परिवार के लोगों को 5 -5 डिसमिल जमीन का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा वासकीत पर्चा दिया गया, जिसमें अरुणा देवी पति विष्णु मांझी,गीता देवी पति रवि मांझी, गुड्डू कुमार पिता बालचंद मांझी,किरण देवी पति जयमाला रविदास,ममता देवी पति सोनु मांझी,राजीव मांझी पिता बुन्देल मांझी,रंजन मांझी पिता बालचंद मांझी,रविता कुमारी पति राजेश मांझी,रिंकु देवी पति शंकर रविदास,शकीला देवी पति पप्पू मांझी,शांति देवी पति विजय चौधरी एवं सुशीला देवी पति अर्जुन चौधरी सभी नानंद गांव के रहने वाले हैं,इस दौरान उन्होंने कहा की सरकार के सभी भुमिहीन परिवार को रहने के लिए पांच डिसमिल जमीन निशुल्क दिया गया।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि अब कोई भी मजदूर भुमि हीन नहीं रहेगा,सभी को रहने के जमीन,दिया जायेगा इसे लेकर मंगलवार को नानंद गांव के 12, लोगों के बीच जमीन की बासकित पर्चा सिलाव प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दिया गया,इस दौरान सिलाव प्रखंड के अंचलाधिकारी शम्भू मंडल, नानंद के उमेश प्रसाद, जगदीशपुर के रंजीत प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह,मुन्ना मलिक,विगुल सिंह, एवं जद यू के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।