दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक पर्यटकों के लिए जू सफारी रहेगा बंद
NALANDA :-जिले में चल रहे हीटवेव का असर अब राजगीर के जू सफारी पर भी पड़ रहा है। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जू सफारी विजिट के समय में बदलाव किया गया है। अब दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक पर्यटकों के लिए जू सफारी बंद रखा गया है।जिले में लगातार तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। इसका असर राजगीर जू सफारी में भी पड़ रहा है। ऐसे में जू सफारी के अंदर ऐसी वाली गाड़ी से चलना मुश्किल हो गया है। वाहन में भी एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं।भीषण गर्मी के कारण जू सफारी के अंदर रह रहे शेर,बाघ,तेंदुआ,भालू गर्मी से बचने के लिए अंदर बने बाड़े का सहारा ले रहे हैं। उन्हें देखने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को जानवर नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में सफारी घूमने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लग रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जू सफारी के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही मौसम में बदलाव होगा फिर से समय में बदलाव किया जाएगा।