NALANDA :- बिहार शरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत सरबहदी गांव के मृतक के आश्रित मंगल राउत को ग्राम पं राज हरगावां के कोरियारी विशुनपुर गांव निवासी मृतक मनोज कु के आश्रित पत्नी मुन्नी देवी को बिहारशरीफ के भैंसासुर निवासी मृतक के आश्रित चन्दन पासवान को एवं सलेमपुर निवासी मृतक के आश्रित लक्ष्मीनिया देवी को राज्य सरकार के द्वारा प्रदत चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।बिदित हो तीन मृतकों की मृत्यु पानी में डुबने से तथा एक की मृत्यु वज्रपात से हो गई थी। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहती है इस प्रकार के सहयोग से मृतक के आश्रितों को सहायता मिलती है। मेरी पूरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है हम सभी ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव गुलरेज अंसारी प्रखंड अध्यक्ष जदयू संजय कुशवाहा प्रमुख प्रतिनिधि जितन चौहान मुन्ना पासवान प्रदीप मुखिया मुन्ना मांझी शैलेंद्र कुमार इंदू चौहान धर्मेंद्र यादव दिनेश साव मुन्ना पासवान सोनू रविदास सकलदीप कुमार अवधेश कुशवाहा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें।
Related Stories
April 5, 2024