NALANDA :- बिंद प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी अठारह भुजाओं वाली माँ महारानी मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को निकलेगी भव्य विराट कलश शोभायात्रा निकलेगी। कलश यात्रा व वेदीपुजन पुजन के साथ माँ महारानी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का कार्य प्रारंभ होगी। इस प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 2501 से अधिक महिलाओं व कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य विपिन चौधरी ने बताया कि इस कलश शोभायात्रा का आरंभ विधिवत पूजन के साथ चैती दुर्गा मंदिर से जल भर कर किया जाएगा। जहाँ से दुर्गा स्थान, देवी स्थान, गोसाईंमढी, महावीर स्थान, शिवालय व ठाकुरबाडी होते हुए माँ महारानी मंदिर में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अन्य प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। इस विराट कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग भाग लेगें। शोभायात्रा में भाग लिए सभी श्रद्धालुओं को कोई प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024