
NALANDA :- बीते 31 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास हिंसक घटनाएं घटी थी जिस वजह से कई दिनों तक पूरा शहर प्रभावित रहा था। घटना में शामिल कई वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था इसके बावजूद कई अन्य वांछित अभियुक्त फरार चल रहे थे। शनिवार को लहेरी थाना पुलिस के द्वारा फरार चल रहे एक और वांछित अभियुक्त इस्माइल मियां पिता दीनू मियां घर गगनदीवन थाना लहेरी को गिरफ्तार किया गया है । आपको बता दे की गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व के दंगा कांड में भी आरोपित है।