Mahua Live Nalanda: वार्ड पार्षद ने किया बियाबानी छठ घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग।

Mahua Live Nalanda: नगर निगम क्षेत्र बड़ी पहाड़ी वार्ड नंबर 20 के वार्ड पार्षद नेहा शर्मा ने जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को आवेदन देकर मांग किया है कि बड़ी पहाड़ी बियाबानी पुलिया के पूरब मे नगर निगम के द्वारा सप्लाई पाइप हाउस बनाए जाने से छठ घाट के पास का जमीन अतिक्रमित हो गया है। श्री शर्मा ने कहा कि पाइप हाउस को अतिक्रमण कर रहने एवं सामग्री रखने का ठिकाना बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक खास व्यक्ति के द्वारा इस तरह अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण छठ घाट पर पूजा करने वाली माताओं के साथ घाट पर आने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा । जिलाधिकारी को आवेदन देकर उन्होंने आग्रह किया है कि छठ पूजा से पहले इस घाट को पंप हाउस के अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की कृपा की जाए।