NALANDA :- रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत अंतर्गत शिवनंदन नगर गांव में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन को फिर से ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा है, भारी संख्या में पुलिस फोर्स शिवनंदन नगर गांव एंबुलेंस, वज्र वाहन, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों एवं बुलडोजर को लेकर पहुँची।
पुलिस प्रशासन के पहुंचने के उपरांत हीँ भारी विरोध शुरू हो गया। पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है तो वहीं एक महिला गर्मी के कारण अचेत हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके पहले 31 मई को भी हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने गांव पहुंची थी।
उस दिन भी ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस बिना अतिक्रमण हटाए बैरंग ही लौट गई थी। इसके बाद लगातार पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बातचीत का दौर जारी रहा बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।फिलहाल मौके पर सदर एसडीओ, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची हुई है।
दरअसल कलकलिया घाट के किनारे शिवनंदन नगर गांव बसा कर पिछले 40 वर्षों से महादलित परिवार के लोग रह रहें हैं। हाई कोर्ट में तालाब के किनारे रह रहे लोगों को हटाने का आदेश हाई कोर्ट में एक रिट के बाद दिया गया था।उसी आदेश को पारित कराने के लिए जिला प्रशासन पहुँची थी।ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पिछले 40 वर्ष से इस जगह पर रह रहे हैं।
करीब 120 से 130 घरों में 600 लोग रह रहें हैं। ग्रामीण बताया कि उन्हें इस जगह से हटाकर दूसरी जगह टुकड़ो में शिफ्ट की जा रही है।
गांव में सरकारी फंड से नल जल योजना, शौचालय, चबूतरा,इंदिरा आवास सहित बिजली के कनेक्शन सहित कई योजनाओं का निर्माण हो रखा है।