कन्हैया पांडे की रिपोर्ट
NALANDA :- बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गाँव स्थित निजी क्लीनिक में इलाज कराने गये व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। जहाँ व्यक्ति की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कथराही गाँव निवासी संजीत कुमार यादव के रूप में की गई है।
मृतक की परिजन ने बताया कि संजीत सोमवार की रात जख्म का इलाज करवाने कथराही गाँव स्थित निजी क्लीनिक में गया था। जहाँ देर रात घर नहीं लौटने पर इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। जिसके बाद लुकेशन ट्रैस कर क्लीनिक में छापेमारी की गई। जहाँ क्लीनिक के अंदर मृत अवस्था में व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में खलबली मच गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है। आगे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।