NALANDA :- हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के लंघौरा मोड़ के समीप एनएच 30 ए पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गया।
मृतक पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र इलाके के लदमा सैदपुर गांव के निवासी सुनील चौहान का 17 वर्षीय पुत्र राममनोज कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि युवक दोस्त के साथ गांव से बाइक पर सवार होकर बेना थाना क्षेत्र इलाके के बंगौरिया गांव जा रहे थे। उसी दौरान लंघौरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया । जिससे घटनास्थल पर एक युवक का मौत हो गया वहीं दूसरा युवक मामूली रूप से जख्मी है।
जानकारी मिलते ही हरनौत पुलिस जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जबकि मृत युवक का पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई ।थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है । पुलिस अग्रेतर करवाई में जुट गई है ।