NALANDA :- नूरसराय प्रखंड के कथौली गांव में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की लेकर श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला। शोभा यात्रा नूरसराय के बेलदारीपर के चौहान मोड़ से शुरू हुआ।शोभा यात्रा में 201 महिलाएं व कन्याओं ने भाग लिया।
फतुहां के त्रिवेणी घाट से लाये गये गंगाजल को श्रद्धालुओं ने चौहान मोड़ के समीप कलश में भरकर सिर पर उठाकर शोभा यात्रा की शुरुआत किया गया। कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ ने भक्तिमय संगीत पर थिरकते हुए कतारबद्ध होकर एसएच 78 से पैदल चलते हुए कथौली गांव की ओर रवाना हुआ।
जय श्री राम की उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय होगा। कलश शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने खूब महावीरी पताका लहराया। शोभा यात्रा बेलदारीपर, चरुईपर,मुजफ्फरपुर गांव होते कथौली गांव का भ्रमण करते हुए बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंचकर शोभा यात्रा समाप्त हुआ।
शोभा यात्रा में श्री महावीर मंदिर निर्माण समिति के सदस्य रमेश कुमार,आशुतोष कुमार,अवधेश प्रसाद,बबलू कुमार,पिंटू कुमार,कौशल कुमार,संजय कुमार,गणेश कुमार,शशिरंजन सहित अन्य ने अपनी भूमिका बखूबी से निभाया। कलश शोभा यात्रा के कलशों को पुरोहितों ने मंत्रोचारण के साथ कलश को स्थापित किया।तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होने से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।