Mahua Live Nalanda: बकरा गांव में प्रखंड कृषि विभाग द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित।

Mahua Live Nalanda:- गिरियक प्रखंड के चोरसुआ पंचायत स्थित बकरा गांव में कृषि विभाग द्वारा चौपाल का कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस आयोजन में पहुंचे किसानों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमाकांत ने बताया की कृषि को बढ़ावा देने एवं किसानों को उत्तम खेती करने और अधिक लाभ को लेकर लगातार कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
इस मौके पर कृषि समन्वयक डॉ शैलजा सिन्हा ने आत्मा पशुपालन मत्स्य पौधा संरक्षण एवं उद्यान द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दिया। साथ ही रबी मौसम गेहूं, चना, मसूर एवं आहार बीज उपचार, बीज दर, उर्वरक, कीटनाशक के साथ रोकथाम के बारे में जानकारी दिए गए। उन्होंने बताया कि यंत्रीकरण के विषय में पावर स्पेलर, मल्टी क्रॉप, थ्रेशर पाइप पर सरकार द्वारा लगातार अनुदान दिए जा रहे हैं। जिसका लाभ किसानों को अवश्य लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय कृषि विभाग से संपर्क करें और कृषि पदाधिकारी से इस संबंध में सारी जानकारियां हासिल कर इसका लाभ उठाएं। इस मौके पर कुंदन कुमार सिंह, किसान सलाहकार धर्मेंद्र कुमार, नवीन सिंह, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, शंकर प्रसाद, शिव कुमार, बबलू, डीटीए शैलेंद्र कुमार सहित किसान मोहम्मद शफिर, जहांगीर आलम मोहम्मद मकसूद आलम, मोहम्मद अनसार, करीमुद्दीन, मोहम्मद मुख्तार आलम, सुबेलाल यादव नगीना केवट, मोहम्मद मुजाहिर के अलावा काफी संख्या में महिला एवं पुरुष किसान मौजूद थे।