NALANDA :- भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर के परिसर में गुरुवार को मंत्री श्रवण कुमार व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने यात्री निवास का शिलान्यास किया।शिलान्यास स्थल पर वास्तुविधान व श्री जिनेन्द्रदेव का पंचामृत अभिषेक व महाशांतिधारा सम्पन्न की गयी। साथ ही मंगल कलश की स्थापना शिलान्यास स्थल पर किया गया।
दिगम्बर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जैन व समिति के सदस्य चिरंजी लाल जैन ने मंत्री व सांसद को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।समिति के द्वारा मंत्री व सांसद को भगवान महावीर की प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। समिति के मंत्री विजय जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्मभूमि कुंडलपुर के परिसर में आठ हजार वर्ग मीटर भूमि पर दो मंजिला तीस कमरों का यात्री निवास का निर्माण कराया जा रहा है।
सभी कमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके निर्माण हो जाने से जैन श्रद्धालुओं को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुंडलपुर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो इन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर हम तीर्थ विकास की प्रेरणास्रोत गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी को अवश्य याद करेंगे। जिन्होंने क्षेत्र विकास में सदैव अपना आशीर्वाद हम सबको प्रदान किया। इस तीर्थ के पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामीजी को हम साधुवाद देने चाहेंगे, जिनकी देखरेख में यह क्षेत्र प्रगति कर रहा है।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि कुंडलपुर में प्राचीन जैन मंदिर में जन्म स्थान गर्भ गृह मंदिर के रूप में विख्यात है। साथ ही क्षेत्र की जनता व क्षेत्र की विकास की मंगल कामना भी सांसद ने किया। मौके पर सुमितबाई कासलीवाल,प्रमोद कुमार जैन,आर के शुक्ला, अनील जैन,घनश्याम यादव,नरेंद्र कुमार निराला,अजित जैन,विनय प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।