NALANDA :- जंगल से भटका हाथी रविवार की अहले सुबह नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव में देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पांच बजे गांव के दिरीपर खंधा से हाथी आते देखा गया। कानर खंधा में कुछ किसान मक्का की कटाई कर रहे थे हाथी देख भाग निकले। हालांकि हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था। ग्रामीणों ने गांव में हाथी आने की सूचना स्थानीय थाना व पत्रकारों को दिया वहीं पत्रकारों ने इसकी सूचना वन विभाग के रेंज ऑफिसर व फॉरेस्टर को दिया।
हाथी मुजफ्फरपुर के खंधा में मक्का के खेत को रौंदते हुए दक्षिण दिशा की ओर बढ़ते रहा। मुफ़्फ़रपुर गांव के खंधा में केला के पेड़ों में लटके करीब आधा दर्जन केला के घौर को खाया जिससे केला खेत के किसान को काफी नुकसान हुआ है। गांव में हाथी आने की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण व बच्चे उसे देखने के लिए अहारा खंधा पहुंच गये।
केला खाने के बाद हाथी सिरसिया बिगहा निवासी एतवारी जमादार के तालाब में पानी पीकर रेलवे ट्रैक पार कर पुनः सिरसिया बिगहा कैडी गांव के खंधा में मक्के के फसल में जा घूंसा।हालांकि नूरसराय थाना पुलिस अग्निशामक दल का दस्ता लेकर मुजफ्फरपुर सिरसिया बिगहा रेलवे पुल के समीप पहुंचकर लोगों को दूर रहने व हल्ला न करने की अपील करते देखे गये।
हाथी देखने के लिए मुजफ्फरपुर,सिरसिया बिगहा व कैडी गांव के ग्रामीणों की भीड़ धीरे धीरे बढ़ता गया। कैडी गांव के ग्रामीण लगातार हल्ला कर रहे थे साथ ही साथ मक्के के फसल में घूंसे हाथी को ढेला मारने में लगे थे। हाथी फसल से तीन बार खाली खेत में निकला पर बार बार मक्के के खेत में ही जा रहा था।
कैडी के ग्रामीणों ने लगातार ढेला मारने व हल्ला करने में लगे थे। वहीं वन विभाग के चार फॉरेस्ट गार्ड दो बाइक से कैडी गांव के खंधा पहुंचकर लोगों को हल्ला न करने व ढेला न मारने की अपील करने लगे लेकिन ग्रामीण किसी को नहीं सुन रहे थे। रेंज ऑफिसर मुमताज अहमद, फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार,फॉरेस्ट गार्ड देव कुमार,खुशबू कुमारी व दल बल के साथ पहुंचकर खेत में काम कर रहे महिला पुरुष ग्रामीणों को हटाने में जुट गये।
वन विभाग के अधिकारी व कर्मी लगातार हाथी को मोनेटरिंग करने में जुटे हुए थे। हाथी को किसी तरह गया रूट में मूव करने में जुटे हुए थे। हालांकि दोपहर के समय तक हाथी मेयार पुल स्थित नूरसराय चंडी सड़क को पार कर डीपीएस स्कूल के समीप खंधा में देखा गया। हालांकि वन विभाग के रेंज ऑफिसर मुमताज अहमद,फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार, फॉरेस्ट गार्ड देव कुमार,विवेक कुमार,मौसम कुमार, नरेश कुमार यादव,राहुल कुमार सहित अन्य कर्मी लगातार मोनेटरिंग में जुटे हुए देखे गये।