NALANDA :- नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र बाजार इलाके में कार्रवाई कर एएलटीएफ की टीम रविवार की रात कुछ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शराबी का नाम महेश यादव,विंदेश्वर राम और राम प्रवेश रावत बताया जाता है।
शराबियों के गिरफ्तारी के बाद शराबी के सहयोगियों ने उन्हें रिहा कराने के लिए थाना पर हमला कर दिया. दर्जनों की भीड़ थाना पर रोड़ेबाजी करने लगी. जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई।
चर्चा है कि बल प्रयोग कर पुलिस भीड़ को तितरबितर की इस दौरान रोड़ेबाजी में एएलटीएफ के एक पुलिसकर्मी बिरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि एएलटीएफ की टीम कुछ शराबियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई. इसके बाद फिर टीम छापेमारी करने लगी। इधर, गिरफ्तार लोगों के सहयोगियों ने साथी को रिहा कराने के लिए दर्जनों की भीड़ के साथ थाने पर हमला बोल दिया लोग रोड़ेबाजी करने लगे. जिससे पुलिस कर्मियाें में भगदड़ मच गई।
उपद्रवी पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे. घटना की सूचना के बाद सरमेरा और अस्थावां थाना की पुलिस भारी संख्या में बलों के साथ पहुंच गई. इसके बाद बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया।
वहीं, सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस स्थिति को नियंत्रण में कर ली गई है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है।