Mahua Live Nalanda: मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा गांव में बार बालाओं का लगवाया गया ठुमका।

Mahua Live Nalanda: –मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां पहली रात ही मानपुर के तेतरावा में जमकर बार बालाओ के अश्लील ठुमके लगे।
फ़ोटो में आप देख सकते है की किस तरह से एक दो तीन नही बल्कि आठ आठ नर्तकी को बुलाकर ठुमके लगवाया जा रहा है। बताया जाता है कि मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर एवं तेतरावां गांव में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है। उसके बावजूद संस्कृति कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसे साफ दिख रहा है की यहां कोविड प्रोटोकॉल का नियम की पालन नहीं कराया जा रही है। बता दें कि इस क्षेत्र में तीन नवंबर को पंचायत चुनाव होनी है। इसे लेकर भी प्रत्याशी पर्दे के पीछे रहकर वोटरों को लुभाने के लिए संस्कृति कार्यक्रम करा रहे है।