
NALANDA:- स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ बाजार समिति के सौंदौरीकरण को लेकर अवैध दुकानदारों पर नोटिस के बाद पिछले 4 दिनों से हो रहे बुल्डोजर की कार्रवाई घबराए व्यवसायी और प्रशासन आमने सामने है । गुरुवार को मंडी के सभी छोटे बड़े व्यवसायी अपनी अपनी दुकानों को बंद रख विरोध जता रहे हैं। इस दौरान शादी समारोह में सब्जी और फल खरीदारी करने के लिए शहरवासियों और खेत में उपजे सब्जी को बेचने के लिए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां 1988 से व्यवसाय कर रहे हैं । अब प्रशासन हम लोग को यहां से जबरन हटा रही हैं । बाजार समिति में जो नए दुकानों का निर्माण किया गया है । उन्हें अब तक दुकानदारों को आवंटन नहीं किया गया है । ऐसे में यदि हम लोगों का आशियाना उजाड़ा जाएगा तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेगे ।
हम लोगों की मांग है कि दुकानदारों को दुकान आवंटन करा दिया जाए इसके बाद दुकानों को तोड़ा जाए । हड़ताल पर जाने के पूर्व भी हम लोग जिला प्रशासन से मिलकर अपनी बातों को रखने का प्रयास किया मगर हमलोगों की की बातों को अब तक नहीं सुना गया है ।
एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि बाजार समिति में को भी अवैध निर्माण है उसी पर करवाई की जा रही है ।
बंद कराने वालों में सतीश कुमार, शाहनवाज उर्फ गुड्डू खां, अशोक कुमार, टुनटुन साव, मुन्ना साव, रंजीत कुमार ,मुरारी प्रसाद, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, मोहम्मद मुस्तफा ,जहांगीर ,रुदल यादव ,नीरज यादव, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन कुमार ,महेंद्र प्रसाद , शशि कुमार व अन्य शामिल थे ।
वही बाजार समिति के फल सब्जी आदत पर कमेटी के सचिव ताराचंद्र मेहता की अगुवाई में कई दुकाने व गोदाम खुली रही जिसको लेकर ताराचंद्र मेहता ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है और श्री मेहता ने लिखित आवेदन में कहा है कि कुछ दबंग व्यापारियों द्वारा बाजार समिति प्रांगण में हड़ताल किया जा रहा है जिससे बाजार समिति के विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही है।
जिससे हम सभी को नुकसान भी है और साथ ही लाखों रुपए के फल और सब्जी का भी नुकसान हो रहा है इसके लिए हम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हमें सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि यहां हिंदू मुसलमान मिलजुल कर काम करते हैं दबंगों में कई लोग फिराक में है जिससे सांप्रदायिक दंगा ना करवा दे इसको लेकर बाजार समिति में सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।