Mahua Live Nalanda: डॉ अजय कुमार ने किया इंटीरियर डिजाइनर शॉप का उद्घाटन।

रजनीश किरण की रिपोर्ट
Mahua Live Nalanda:-शहर के भैसासुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित इंटीरियर डिजाइनर शॉप का प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने किया उद्घाटन।
उन्होंने कहा कि इंटीरियर शॉप में घर कि सुसज्जा से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। संचालक को शुभकामनाएं देते हुए डॉ अजय ने कहा कि यहां होम फर्निशिंग से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।संचालक राकेश कुमार ने बताया कि हमारे शॉप से शहर वासियों को घर कि सजावट जैसे बाल पुट्टी, फॉल सीलिंग, पीओपी, डिजाइन , टेक्स्टचर, वॉलपेपर, किचन मॉडलर, टफन ग्लास, पेंटिंग इत्यादि की सुविधा दी जाएगी। इसके पूर्व संचालक ने श्री सत्यनारायण स्वामी का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि कि कामना किया।