Mahua Live Nalanda: रेड क्रॉस सोसाइटी ने श्रद्धालुओं के लिए खोला पियाऊ : सांसद

श्रद्धालुओं कि सेवा में आगे आएं समाजसेवी और बुद्धिजीवी -सांसद
सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया पियाऊ का उद्घाटन।
राकेश वर्मा नालंदा – 9334382726
Mahua Live Nalanda:-शहर में बनाए गए विभिन्न पूजा पंडालों एवं माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार शरीफ नालंदा के बैनर तले शहर में रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार शरीफ के कार्यालय के निकट और भैसासुर रोड में माँ चश्मा सेंटर के पास प्याऊ कि व्यवस्था किया गया है। जिसका उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं नालंदा के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया जबकि स्वागत सोसाइटी के सदस्य ब्रिज बिहारी प्रसाद ने किया। सांसद श्री कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमारे जिला राज्य देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जनहित में कार्य करती है। सांसद श्री कुमार ने नालंदा के समाजसेवियों बुद्धिजीवियों से आव्हान किया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जनहित में लोगों की सेवा के लिए प्याऊ, मेडिकल कैंप, सूचना केंद्र आदि कैंप लगाकर आम आवाम को मदद करें एवं जनहित में कार्य करें। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्याऊ के संबंध में बताते हुए कहा कि यह काफी अच्छी पहल है जनमानस को काफी सहूलियत होगी दुर्गा पूजा के अवसर पर हमारी शुभकामनाएं हर जिले वासियों के साथ हैं। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पहल अगर रंग लाती है तो इस तरह के जनहित का कार्यक्रम करते रहेगी। इस अवसर पर बृज बिहारी प्रसाद अखलाक अहमद डॉ शशिकांत कुमार टोनी दिनेश कुमार जमुना प्रसाद विकास कुमार प्रमोद पंडित रंजन कुमार संजय कुमार उमा कांत आदि दर्जनों रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।