Mahua Live Nalanda: भारतीय किसान महासभा ने लखीमपुर-खीरी के शहीद श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

राकेश वर्मा नालंदा – 9334382726
Mahua Live Nalanda:-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने हास्पीटल मोड़ बिहारशरीफ में लखीमपुर-खीरी के शहीद किसानों के सम्मान में श्रद्धाजंलि अर्पित किया। वक्तव्य जारी करते हुए किसान नेताओं ने मांग किया की केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाये। उन्होंने कहा कि शहीदों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा।तथा किसान आंदोलन को हर हाल में कामयाब बनाया जाएगा। कार्यक्रम में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार, मकसूदन शर्मा, किसान नेता रामप्रीत केवट,श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।