Mahua Live Nalanda: जनता दल (यू) ने डॉ राम मनोहर लोहिया जी का पुण्यतिथि मनाया।

राकेश वर्मा नालंदा – 9334382726
Mahua Live Nalanda:-नालन्दा जिला जनता दल (यू) बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ स्थित कार्यालय में स्वतंत्रा सेनानी, प्रखर चिंतक तथा समाज सुधारक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का पुण्यतिथि मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।पूण्य तिहथि पर नालन्दा जिला जनता दल (यू) के जिला महासचिव अरविंद कुमार , मोहम्मद अखलाक अहमद, उपाध्याय विनोद प्रसाद सिंह, लोकसभा प्रभारी नवादा ई.अजय पटेल, प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ रामचंद्र चौहान, जनार्दन पंडित, जिला सचिव सुधीर कुमार, कतरी सराय प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना एवं अन्य जद (यू) कार्यकर्ता उपस्थित थे।