NALANDA :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को 11 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन जमीन से संबंधित समस्या को लेकर थे। जिलाधिकारी ने इन आवेदनों को विभिन्न सक्षम पदाधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु भेजा। एक आवेदक द्वारा उनकी जमीन से पानी के निकासी को अवरुद्ध किए जाने से संबंधित शिकायत की गई जिसमें संबंधित अंचलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एक आवेदक द्वारा पईन की खुदाई में कुछ लोगों द्वारा अवरोध पैदा किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें संबंधित अंचलाधिकारी को करवाई करने को कहा गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Related Stories
April 5, 2024