NALANDA :- भारत सरकार द्वारा 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर आधार सीडिंग कराया जा रहा है इसके पश्चात् आधार लिंक नही रहने वाले सदस्यों के नाम विलोपित किये जायेगें। उक्त बातें बिहार शरीफ के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक साक्षी कुमारी गुप्ता ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही। श्री गुप्ता ने कहा कि 15 दिन के विशेष अभियान में अब सिर्फ 10 दिन शेष बचे हैं इसके पश्चात जिन कार्ड धारियों का आधार कार्ड राशन कार्ड में जुड़ा नहीं रहेगा उनका इंदिरा आवास योजना एवं आयुष्मान योजना से नाम कट सकता है । उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व कार्डधारियों को राशन कार्ड में शत् प्रतिशत् आधार सीडिंग करवाने हेतु नोटिस किया गया था। परन्तु अनुमंडल बिहारशरीफ में लगभग दो लाख दस हजार चार सौ राशन कार्ड सदस्यों ने कार्ड को आधार से लिंक नही करवाया है। अतः छुटे हुए आच्छादित लाभुकों को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने पंचायत / वार्ड से संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पॉश मशीन पर आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा आधार सीडिंग का यह कार्य निशुल्क किया जा रहा है।
Related Stories
January 11, 2025