Mahua Live Nalanda: वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से साढ़े सत्रह लाख रुपया बरामद।

Mahua Live Nalanda:-नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित हॉस्पिटल मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से साढ़े सत्रह लाख रुपये नगद बरामद किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने युवक को राशि समेत डीएसपी सदर के पास पहुंचा दिया जहां मामले की जांच चल रही है।
इस संदर्भ में डीएसपी सदर डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि जिले के चंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक नीतीश कुमार जो कि साढ़े सत्रह लाख रुपये लेकर कहीं जा रहे थे इसी क्रम में उसे पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक सीएमएस निजी कंपनी का कर्मी बता रहा है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है । और इस तरह से अकेले बाइक पर इतनी बड़ी राशि ले जाने की इसकी सूचना भी पुलिस को नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से राशि ले जाने के बाद बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है।फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट किया जाएगा। इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग को जानकारी दे दी गई है।