Mahua Live Nalanda: खुदागंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत।

Mahua Live Nalanda:-खुदागंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव स्थित जगदीशपुर टोला में बीती रात मंगलवार को विषैले सांप के काटने से सगे भाई व बहन की मौत हो गई। बताया जाता है कि सर्वेश जमादार के घर के सभी लोग देर रात खाना खाकर सो गए। भाई-बहन में अधिक प्रेम रहने के कारण दोनों एक ही जगह पर सोए हुए थे। सात वर्षीय पुत्र सौरव कुमार व पांच वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी गहरे नीद में सोए हुए थे। इसी बीच दोनों बच्चों को विषैले सांप ने डंक मार दिया और देखते ही देखते दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चे की मां सोजनकी देवी मूर्छित हो गई। मृतक बच्चों के पिता सर्वेश जमादार दिल्ली में हैं। वे वहां रहकर मजदूरी करते हैं। सौरव व सोनम के परिजन के झांड़-फूंक और ओझा-गुनी के चक्कर में पड़े रहने के कारण इलाज के अभाव में बुधवार की सुबह दोनो की मौत हो गई।