Mahua Live Nalanda: दानापुर राजगीर एक्सप्रेस से कटकर चाचा- भतीजी की मौत।

Mahua Live Nalanda:- बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर दानापुर राजगीर एक्सप्रेस से कटकर चाचा – भतीजी की मौत हो गयी। घटना के सबंध में विंदा साव ने बताया कि हमलोग सपरिवार दानापुर राजगीर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन गए थे। जहां हम लोग एक नंबर प्लेटफार्म पर बैठे हुए थे। लेकिन घोषणा हुई की ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। और जल्दी जल्दी में सभी लोग पटरी पार कर एक नंबर से दो नंबर प्लेटफार्म की ओर जाने लगे इसी दौरान ट्रेन आ गई। जिससे बिचली खंदक निवासी बैजू साह कि 6 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
और इनके भाई बासुकी कुमार का हाथ कट गया।जिन्हें जख्मी हालात ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सको ने जख्मी स्थिति में पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।जहां बासुकी कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया।