Mahua Live Nalanda: सकरी नदी में अचानक आयी उफान , स्थिति हुआ भयावह,

Mahua Live Nalanda:- जिले पर पड़ी साइक्लोन गुलाव का असर , गिरीयक, कतरीसराय, बिहारशरीफ प्रखंड के कई गाँव में घुसा बाढ़ की पानी, सकरी नदी में आई अचानक उफान के बाद स्थिति हुआ भयावह, लोग एनडीआरफ टीम को बुलाने की कर रहे हैं मांग।
कतरीसराय के पटोरिया जाने बाली सड़क में चार जगहों पर हुआ कटाव, कोविड टीकाकरण व पोलियो की दवा पिलाने का कार्य प्रभावित, सकरी नदी में अचानक आयी उफान के कारण जिले के कतरीसराय, गिरीयक, बिहारशरीफ प्रखंड के कई गांव हुये जलमग्न, अस्थावां व बिन्द प्रखंड के दर्जनों गाँव मे भी घुस सकती है भीषण बाढ़ पानी।