नालंदा :- बीते शनिवार को प्रेम प्रसंग में अवैध संबंध को लेकर थानाक्षेत्र के गिरियक स्थित घोडाकटोरा रोड में एक टेंपो चालक की हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर 6 अपराधियों को धर दबोचा है। वहीं इस कांड में शामिल विधि विरुद्ध एक बालक को निरूद्ध किया है। यह जानकारी सोमवार को राजगीर थाना में डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के साथ अपराधियों के पास से टेंपो चालक की जिस डन्डे से हत्या की गई थी। उस खून से सने डंडे के साथ मृतक का मोबाइल व सभी अपराधियों के मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नवादा जिला के नारदीगंज थानाक्षेत्र के हरिया गांव निवासी शरीफा देवी(मृतक की प्रेमिका) के अलावे, राजगीर थानाक्षेत्र के धामर गांव निवासी फेंकु राजवंशी (प्रेमिका का भाई) एवं राहुल कुमार (प्रेमिका के भाई का दोस्त), नवादा जिला के रजौली थानाक्षेत्र स्थित सोहदा निवासी बबलू राजवंशी (प्रेमिका के भाई का साला), राजगीर थानाक्षेत्र के विस्थापित निवासी लाला कुमार तथा सन्नी कुमार उम्र (प्रेमिका के भाई का दोस्त) सहित पटना में शामिल विधि विरुद्ध एक बालक (प्रेमिका का बेटा) शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि गया जिला के अतरी थानाक्षेत्र के सारसु मिरचाई टोला निवासी बिंदु राजवंशी उर्फ बैजु राजवंशी को अपराधियों द्वारा डंडा एवं पत्थर से मारकर सर कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना को थानाक्षेत्र के चमरडीहा से घोड़ा कटोरा जाने वाली सड़क के पास पहाड़ के किनारे अंजाम दिया गया था।इस संबंध में मृतक की पत्नी फुल कुमारी के फर्दबयान के आधार पर राजगीर थाना में दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के नालंदा के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कांड का गहराई से वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया, और त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर राजगीर थानाध्यक्ष राजगीर मो० मुश्ताक द्वारा घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया।
उन्होंने हत्या के कारणों के बारे बताया कि मृतक के साथ प्रेमिका शरीफा देवी के अवैध संबंध का प्रेमिका के पति और पुत्र के द्वारा विरोध किया जा रहा था। पति और पुत्र के द्वारा मृतक के साथ कई बार मारपीट भी किया गया था। मृतक डर से प्रेमिका से मिलना-जुलना छोड़ तो दिया था। जिस कारण प्रेमिका भी मृतक से नाराज हो गयी। और अपने भाई, पति और पुत्र के साथ मिलकर मृतक को मारने का योजना बनाया। प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ षडयंत्र कर मृतक को चार अपराधियों के साथ ग्राम करियन्ना थाना नारदीगंज जिला नवादा से भाड़े पर टेम्पु लेकर ग्राम विस्थापित लाया। और अपराधी राहुल राजवंशी के घर खिला-पिलाकर अपने घर ले गया। जहां प्रेमिका के भाई फेकू राजवंशी डंडा से मार मार कर अधमरा कर दिया। फिर मृतक के मोबाइल से फोन कर तीन अपराधीयों को बुलाकर टेम्पु से ग्राम चमरडीहा से घोड़ा कटोरा जाने वाली सड़क के पास पहाड़ के किनारे पत्थर से सर कुचलकर शव को छिपा दिया। मृतक के मोबाईल का सिम और बैट्री तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल लेकर मृतक के टेम्पु को सड़क के किनारे पलट कर फरार हो गया।
Related Stories
December 8, 2024