नालंदा :- राजगीर थाना पुलिस ने शनिवार को घोड़ा कटोरा रोड 38 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मृतक टेम्पु चालक था। इसका पहचान बिंदु राजवंशी उर्फ बैजू राजवंशी पिता जगदेव राजवंशी ग्राम सरसू मिर्चाईगंज थाना अतरी जिला गया के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक को पत्थर से सर कुचल कर हत्या कर शव को पहाड़ी के किनारे झाड़ी में फेक दिया और टेम्पु को सड़क किनारे पलट दिया । टेम्पु चालक के पत्नी फूल कुमारी देवी ने नवादा की प्रेमिका उसके पति और बेटा पर अन्य अपराधियों के साथ मिल कर बुला कर हत्या कर शव छिपा देने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पत्नी ने बताया इससे पूर्व प्रेमिका के पति द्वारा मारपीट किया गया था और गायब कर देने का धमकी दिया था।थानाध्यक्ष राजगीर के द्वारा डॉग स्कॉड और एफसीएल पटना के टीम के साथ घटना स्थल के पास पहुंच कर वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।