नालंदा :- पावापुरी ओपी के चोरसुआ पुल के समीप बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई । जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । बस पर सवार यात्री किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोप ट्रांसपोट की बस बिहारशरीफ से नवादा के लिए जैसे ही स्टैंड से खुलकर चोरसुआ के समीप पहुंचा । कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा । धुआ निकलता देख चालक ने बस को बीच सड़क खड़ी कर लोगों से बाहर निकलने की बात कही । जिसके बाद बस पर सवार यात्री बस से बाहर निकल गए । यात्री के निकलते बस धू धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दस्ता की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आशंका जाहिर की जा रही है कि गर्मी के कारण शार्ट सर्किट से बस में आग लगी है । अग्निशमन दस्ता की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है । किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की जांच की जा रही है।