Mahua Live Nalanda: नालंदा थाना क्षेत्र के चंदा खंधा से एक बुजुर्ग का शव बरामद।

Mahua Live Nalanda:-नालंदा थाना क्षेत्र के चंदा खंधा से एक बुजुर्ग का शव बरामद।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नालंदा थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव स्थित चंदा खंधा से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान सकरौढा गांव निवासी सालिक सिंह उर्फ झालिक सिंह के रूप में हुआ है। मृतक के परिजनों का कहना है कि लगभग चार-पांच दिन से यह लापता थे और आज सूचना मिली की चंदा खंधा स्थित पानी में एक व्यक्ति का लाश दिख रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नालंदा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।