नालंदा :- बिहार शरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पलटपुरा के ग्राम बेलछी में दावतें ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार राजगीर विधायक कौशल किशोर प्रदेश महासचिव अशगर शमीम उपस्थित रहें ।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने आपसी प्रेम मिल्लत शांति सद्भाव भाईचारे के माहौल कायम रखने की अपील की हमसबों में एवं हमारे नेता देश के लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता नीतीश कुमार को इतनी शक्ति दें निरंतर उनके नेतृत्व में बिहार न्याय के साथ विकास और सुशासन मांडल को देश स्तर पर लागू कर सके तथा बिहार की सेवा निरंतर मजबूती के साथ करते रहे देश में विकास के क्षेत्र में निरंतर सर्वोत्तम स्थान पर बिहार बना रहें इफ्तार में शामिल होने का मकसद सिर्फ भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ाना और समाज की तरक्की भलाई तब ही संभव है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना धर्म हमेशा प्रेम करना सिखाता है इस अवसर पर खाजा उस्मान हारून चिश्ती रहमतुल्लाह की के मजार पर चादर पोशी कर अमन चैन शांति सद्भाव की दुआ की कार्यक्रम का आयोजन सैयद नौशाद अहमद ने की ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो अरशद, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव, दानिश मल्लिक ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित ,अरशद करीम, मनोज मुखिया ,धर्मेंद्र कुमार ,संजय कुमार ,जनार्दन पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।