Mahua Live Nalanda: इसलामपुर प्रखंड के मणिचक गांव में नल जल का टंकी पानी भरते ही हुई धराशाई।

Mahua Live Nalanda:-इसलामपुर प्रखंड के मणिचक गांव के रविदास टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए नल जल का टंकी पानी भरते ही धराशाई हो गई। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस टंकी के निर्माण मे काफी घटीया समाग्री का उपयोग किया गया था।कमजोर एंगल रहने के कारण पानी भरते ही लोड ज्यादा होने से पानी का टंकी भरभरा कर गिर गई। जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी का काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसलामपुर प्रखंड मे भ्रष्टाचार का ये पहली घटना नहीं है। ऐसे मामले आए दिन आते रहते हैं। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई भी बड़ी जांच कर कारवाई नहीं किया गया। प्रशासनिक अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि लोग चुनावी जश्न मनाने में लगे हैं। इसी कारण विकास योजनाओं के लुटेरे बेलगाम हो चुके हैैं।