नालंदा : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही मंगलवार को लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया । इस दौरान छठ व्रतियों ने 36 घंटों तक निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर की आराधना की और सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को काफी उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान घाटों पर छठ के गीत गूंजे। सूर्य नगरी बड़गांव, औंगारी, मोरा तालाब, सोहसराय, टिकुलीपर, समेत जिले के सभी घाटों में सोमवार और मंगलवार को घाट पर छठव्रतियों की भीड़ जुटी।मंगलवार को तो तड़के करीब 3 बजे से ही छठ व्रती के अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ नदी किनारे पहुंचने लगी। जिले के सभी घाटों में हजारों लोगों ने उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया।