
सूचना संकलन और क्विक रिस्पांस के लिए रहे तैयार
नालंदा :- आम जनों को परेशान करने के बजाए करें कानूनी मदद । आम लोगों को न्याय दिलाने में जवानों की भी भूमिका अहम ।रामनवमीं, रमजान व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस कटिबद्ध है । वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर दुर्गा पूजा ,छठ ,रामनवमी व रमजान को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । इसके अलावा जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है ।त्योहारों के मौके पर जवानों और अधिकारियों को हर वक्त तैयार रहने के लिए रविवार को सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी थानों में नवपदस्थापित पीएसआई और शहरी क्षेत्रों में तैनात हॉक जवानों की क्लास लेते हुए उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेवारी वरीय पुलिस पदाधिकारी की ही नहीं बल्कि एक सिपाही की भी अहम होती है । सिपाही के ही कार्यकुशलता और सूचना पर थानाध्यक्ष या वरीय पदाधिकारी अपराधी घटना को अंजाम देने के पूर्व रोक लगा पाते हैं। राज्य में शराब बंदी और बालू के खनन पर रोक लगी हुई है । ऐसे में उन आम लोगों की मदद से सूचना इकट्ठा करें ताकि अवैध कारोबार से जुड़े धंधे बाज ऊपर वक्त से सख्त कार्रवाई की जा सके । इसके पूर्व लहेरी और सोहसराय थाना के हॉक के जवानों सूचना पर हत्या और कारतूस के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है ऐसे जवानों को सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका हौसला इसी तरह बढ़ा रहे। यू तो हर वक्त पुलिस के जवानों और अधिकारियों को अलर्ट रहना चाहिए मगर खासकर त्योहारों के मौके पर खास सतर्क रहने की जरुरत है लोगों से के बीच जाकर उनसे बात-चीत कर गतिविधियों की जानकारी अधिकारियों को दें सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचे और फरार वारंटी हूं वह चीज छोटे अपराधियों के बारे में जानकारियां हासिल करते रहें ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेइस मौके पर नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह मौजूद थे ।