Mahua Live Nalanda: वेन थाना के वनिया बीघा में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान 5 बच्चे पानी में डूबे,2 सुरक्षित,3 की तलाश जारी।

Mahua Live Nalanda:- नालंदा जिले में वेन थाना के वनिया बीघा गांव के नदी में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान कुल 5 बच्चे पानी में डूब गए हैं। ग्रामीणों ने आनन-फानन में 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन तीन लोग की तलाश अभी भी जारी है। बताया जाता है कि गांव के ही ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, अंशु कुमारी, एवं विरमानी कुमार सभी गौरा गणेश विसर्जन करने बगल के नदी में गए थे। जहां पैर फिसलने से सभी डूब गए।घटना के बाद विरमानी व अंशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि ब्यूटी, रिंकी ,सिमरन की तलाश अभी भी जारी है। फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर के लिए रवाना हो गई है।