Mahua Live Nalanda: नगरनौसा थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी।

Mahua Live Nalanda:-नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में आज पानी भरे गड्ढे से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी । घटना के बारे में बताया जाता है कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा रोड स्थित नई बगीचा पुल के समीप एक युवक का शव पानी भरे गड्ढे में मिला जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान दुधैला गांव निवासी प्रमोद पासवान के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल युवक की मौत पानी में डूब कर हुई है या फिर उसे हत्या कर फेंक दिया है। इन दोनो पहलु पर पुलिस मामले में जांच कर रही है।