नालंदा :- शुक्रवार को सिर कटी लाश मिली। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़नपुरा गांव के तरीपर खंधा का है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण कृषि कार्य को लेकर तारपर खंधा में गए हुए थे। उन्हें मिट्टी के अंदर दफन सिर कटी लाश पर नजर पड़ी।दरअसल आवारा कुत्ते शव को मिट्टी के अंदर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। तभी इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ गई। इसके बाद इसकी सूचना हिलसा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी, हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर एवं थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।वहीं सिर कटी लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिर कटी लाश दफन की गई है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है शव देखने से प्रतीत होता है कि एक या दो दिन पूर्व ही लाकर इस सुदूरवर्ती इलाके में दफन किया गया है। सिर की तलाश की जा रही है। एफएसल एवं डॉग स्कॉड की टीम को बुलाया जा रहा है। एवं शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Related Stories
April 5, 2024