Mahua Live Nalanda: रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा बबुरबन्ना स्थित मातृत्व छाया हॉस्पिटल में कोविड 19 का स्थायी टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया।

Mahua Live Nalanda:-रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ के द्वारा बबुरबन्ना स्थित मातृत्व छाया हॉस्पिटल में कोविड 19 का स्थायी टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया गया , उपविकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने फीता काटकर केंद्र का उदघाट्न किया।
उन्होंने रोटरी बिहारशरीफ की प्रशंसा की और कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधिकतर लोगों ने वैक्सीन लिया है मगर ग्रामीण क्षेत्रो में और जागरूकता की आवश्यकता है और इसमें रोटरी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है , क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार एवंसचिव संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह के निर्देशन में क्लब निरंतर कैम्प लगा रहा है और आज स्थायी टीकाकरण केंद्र इसी प्रयास की कड़ी है ! इस अवसर पर क्लब के श्री रंजीत प्रसाद सिंह,प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार , भारत भूषण सिंह, डॉ अजय कुमार (पैथो),डॉ शशिभूषण कुमार, ,जन छवि निदेशक अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ ए के सत्यम एवं डॉ रिंकी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा बताया कि इस टीका केंद्र पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन टीका करण की सुविधा रहेगी उन्होंने सभी ग्राम वासियों से टीका लेने की अपील की।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा 9334382726