Mahua Live Nalanda:- हत्याकांड में फरार अभियुक्तों के घर इसलामपुर थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।

Mahua Live Nalanda:-हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों के घर पर इसलामपुर थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया। इसलामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के धनपत विगहा गांव मे मनोज प्रसाद एवं रविंद्र प्रसाद उर्फ राजेंद्र यादव एवं मिल्कीपर गांव मे नरेश यादव के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है।सभी हत्याकांड के नामजद आरोपी हैं। और पुलिस को कई दिनों से चकमा देकर फरार चल रहे हैं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष के साथ इसलामपुर थाना में पदस्थापित दारोगा उमेश यादव एवं अन्य शस्त्रबल शामिल थे।