Mahua Live Nalanda: गिरियक में सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक की मौत,

Mahua Live Nalanda:- गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक वारसलीगंज मार्ग में गुरुवार की दोपहर पहलौवा गांव के समीप पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से विम्स अस्पताल पावापुरी लाया गया जहां कुछ घंटे बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया ।बताया जाता है कि बच्चा सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप भान ने उसे अपने चेपेट में ले लिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर गिरियक थाना पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया, लेकिन जब बच्चे की मौत की सूचना मिली तो एएसआई एजाज अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक गिरियक गिरियक पहलौवा गांव के अशोक मांझी का पुत्र 7 वर्षीय टिंकू कुमार है। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था।