नालंदा:- । रामनवमी त्योहार का आयोजन 30 मार्च को किया जा रहा है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की उपस्थिति में आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आहुत की गई।सर्व प्रथम शांति समिति के सभी उपस्थित सदस्यों से एक-एक कर विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर उनका फीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव लिया गया।सभी सदस्यों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति एवं सद्भाव के साथ रामनवमी के आयोजन का भरोसा दिलाया। त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया।
बताया गया कि बिहार शरीफ में 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा मार्ग में साफ-सफाई, लाइटिंग, जगह-जगह पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। शोभा यात्रा मार्ग में कुछ जगहों पर सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई, जिसे ससमय मरम्मती कराने का निदेश नगर निगम को दिया गया।शोभा यात्रा मार्ग में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी।
बैठक में नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, सभी पुलिस उपाधीक्षक, शांति समिति के सदस्यगण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024