Mahua Live Nalanda: प्रभात कुमार रोमियो ने किया रक्तदान।

Mahua Live Nalanda:-भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार शरीफ नालंदा द्वारा संचालित सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में प्रभात कुमार रोमियो नमक युवक ने रक्तदान किया।इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आज युवाओं को प्रभात कुमार रोमियो से सीख लेने की जरूरत है। रक्तदान महादान होता है और रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाया जा सकता है।सदस्यों ने कहा कि प्रभात कुमार रोमियो 18 वर्ष की उम्र से लगातार लगभग 13 वर्षों से प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान करते हैं और लोगों को अपना रक्त दान देकर जीवन दान दे रहे हैं।इस अवसर पर टेक्नीशियन उमाकांत मणि,सहायक जमुना प्रसाद उपस्थित थे।