नालंदा:- थरथरी थाना इलाके के पुरंदरपुर गांव में एक महिला के शव के कई टुकड़े बरामद हुए है । हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि शव किसका है । लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह शव इसी गांव की लापता एक महिला की है । आरोप महिला के पति पर ही लगाया जा रहा है । आरोपी पति ने अपने मासूम बेटे के सामने ही कुल्हाड़ी से पत्नी के कई टुकड़े किए फिर खंधे में फेंक दिया । हालाकि पुलिस ने अभी शव की पहचान से इंकार कर रही है । और डीएनए टेस्ट की बाद ही शव का पता लगाया जा सकेगा । नालंदा में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड सामने आया । जहां कई टुकड़ों में शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद गांव पहुंचकर पुलिस के जवानों और डॉग स्क्वायड की मदद से शव के करीब 6 टुकड़ों को अब तक बरामद कर चुके हैं। अन्य टुकड़ों की तलाश की जा रही है । वही ग्रामीणों का कहना है कि यह शव इसी गांव की नीतीश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी और संगीता देवी का है। वह पिछले 13 मार्च से लापता थी ।करीब 6 दिन बाद ग्रामीण गेहूं की फसल काट रहे थे । इसी दौरान उन्हें मानव अंग पर नजर पड़ी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।लापता महिला के पुत्र प्रिंस और प्रियांशु की माने तो उसके पिता ने ही कुल्हाड़ी से काटकर उसकी मां की हत्या कर दी थी । उसके बाद उसके सामने ही शव को कई टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद कर कहीं ले जा कर फेंक दिया । घटना के बाद से ही वह घर छोड़कर फरार चल रहा है । बच्चों के अनुसार उसका पिता अक्सर नशे में आकर महिला के साथ मारपीट किया करता था । वह महिला को ससुराल से पैसे लाने के लिए बार-बार प्रताड़ित भी करता था। इस कारण पिता ने भी उसे बाटकर अलग कर दिया था । 13 मार्च को पति पत्नी के बीच काफी देर तक विवाद हुआ इसके बाद दोनों घर से गायब है ।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि छत छत सब गांव के ही एक महिला का प्रतीत हो रहा है हत्या के बाद वह फरार चल रहा है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद ली जा रही है अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।