नालंदा :- विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल की बैठक रामोत्सव एवं 31 मार्च को प्रस्तावित रामनवमी शोभा यात्रा के संबंध में किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की श्रम कल्याण केंद्र में गत वर्षो की भांति कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण होगा कार्यकर्ता 10:00 बजे दिन से ही मैदान में जुटने लगेंगे।सोहसराय, मंगलकुआं की ओर से जुलूस आने के बाद सभी एक साथ लगभग 2:00 बजे दिन में हम लोग बाबा मणिराम अखाड़ा की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां पहुंचकर लगभग 6:00 बजे आरती के बाद जुलूस का समापन होगा और सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर को प्रस्थान करेंगे। उन सभी राम भक्तों से सादर अनुरोध है कि इस कार्य क्रम में शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल करेंगे।
श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर बाबा मनीराम अखाड़ा के लिए प्रस्थान करेगा जुलूस
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण सैनी एवं नगर संयोजक त्रिलोकी भारद्वाज के द्वारा संपन्न हुआ इस बैठक में नालंदा विभाग के संयोजक-कुंदन कुमार, नगर सह संयोजक- रिशु कुमार हिंदू ,जिला सुरक्षा प्रमुख-संजीव कुमार, प्रांत प्रशासनिक प्रमुख-राम बहादुर सिंह ,धर्म परिवर्तन प्रमुख- धीरज जी, जिला प्रवर्तन प्रमुख राजेश जी, पूर्वी विभाग संयोजक-गौरव जी, पूर्व जिला संयोजक-प्रकाश लाल, पूजा समिति जिला अध्यक्ष-परमेश्वर कुमार ,दीपक, विशाल, उत्सव, सत्यम, सनी, मौसम, रौनक ,शशांक, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए ।