Mahua Live Nalanda:अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया।

Mahua Live Nalanda:रविवार को स्थानीय जगदेव चौक स्थित एक सभागार में सम्राट अशोक जागृति मंच द्रारा शोषित समाज दल के संस्थापक महामंत्री सह अर्जक नेता बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस मनाया गया । जिसका उद्घाटन पुर्व केन्दीय मंत्री नागमणी, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दामोदर प्रसाद , शिवकुमार कुशवाहा, उपेन्द्र पथिक, द्रारा शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पाजली अर्पीत कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शोषित समाज दल के पुर्व जिला अध्यक्ष निखिलेश कुमार ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अथिती अमर शहीद जगदेव प्रसाद के पुत्र पुर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणी ने सभा को सम्बोधिंत करते हुआ कहा कि जगदेव बाबू एक क्रांतिकारी ,भारत लेलिन, भारतीय राजनीति के आजादी के बाद प्रथम रणनीतिकार ,उत्तर भारत मे सत्तारूढ़ दल को चुनौती देकर पहली बार ओबीसी समाज का रहनुमा थे ।जिनका आज शहादत दिवस है । शोषित समाज दल को बनाते समय बाबू जी ने एक नारा दिया था । आज मैं भारतीय राजनीति के सौ साल की नींव डाल रहा हूँ ,जिसमे पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे ,दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेगी ।अंततोगत्वा जीत हमारी होगी ।
5 सितम्बर 1974 को कुर्था में धरना प्रदर्शन की अगुआई करते हुए ,मंच पर दहाड़ते समय तत्कालीन सरकार के इशारे पर बाबू जी को मंच पर गोली मारकर हत्याकर दी गई । इस मौके पर पुर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दामोदर प्रसाद ने कहा कि जगदेव प्रसाद के आंदोलन के कारण ही मंडल कमीशन लागू किया गया जिसमें पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कहीं गई उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद भी पिछड़ों को इसका लाभ पूरी तरह नहीं मिला जिसके कारण आज भी कुशवाहा समाज के लोग आर्थिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़े हुए हैं।इस मौके पर विनोद उगानवी,रितेश कुमार आर एस मेहता संजय कुशवाहा लक्ष्मण प्रसाद आरती देवी प्रियंका कुमारी , रविन्द्र दास , ब्रह्मदेव प्रसाद , अनिश कुमार , प्रियंका चौधरी , ममता कुमारी , जितेन्द्र उर्फ जीतु कुशवाहा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।