Mahau Live Nalanda:हरनौत ओपी थाना क्षेत्र के तांडापर गावँ मे विद्युत स्पर्शघात से एक ब्यक्ति की मौत।

Mahau Live Nalanda:हरनौत ओपी थाना क्षेत्र के तांडापर गावँ मे विद्युत स्पर्शघात से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। तांडापर गांव निवासी सोमर बिंद का 25 बर्षीय पुत्र सुमेर बिंद कल संध्या 7 बजे शौच के लिए निकला था और लौट कर नहीं आया तो उनकी पत्नी लालति देवी के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया। इसी दौरान गांव के ही खंधा से उनका शव बरामद किया गया।
इस संबंध में स्थानीय निवासी जिला परिषद उम्मीदवार बिपेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खंधा में बिधुत तार के स्पर्शाघात से उनकी मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।