Mahua Live Nalanda:मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ी पर धारदार हथियार से गला रेतकर भगत कि हुई निर्मम हत्या

झाड़ फूंक के दौरान बच्चे की हुई थी मौत
Mahua Live Nalanda:मानपुर थाना क्षेत्र के गोगड़ीपर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक 50 वर्षीय भगत कि चार लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दिया।
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि गांव के ही लाल बहादुर पासवान का 5 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार कई दिनों से बीमार था. जिसके बाद गांव के ही छोटे लाल पंडित को गोविंदा कुमार के परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए घर बुलाया गया। छोटे लाल पंडित के द्वारा बच्चे की झाड़-फूंक की गई. ताकि बच्चा ठीक हो जाए, लेकिन कुछ घंटे बाद ही बच्चे गोविंद कुमार की मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने झाड़-फूंक के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे की हत्या का आरोपी मानकर छोटे लाल पंडित के साथ मारपीट किया। इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय मुखिया को दी गई।और घटना से दो दिन पूर्व में ही पंचायत बुलाकर इस मामले का को रफा-दफा कर दिया गया। इसके बाद बुधवार की सुबह जब छोटे लाल पंडित शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चार की संख्या में पूर्व से घात लगाए लोगों ने जैसे ही छोटे लाल पंडित को देखा तो उसके ऊपर चाकुओं से हमला करते हुए पंडित को दौड़ा दौड़ा कर चाकुओं से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्ट:राकेश वर्मा 9334382726