ट्रक ने बस मे मारी टक्कर दर्जनों यात्री हुए जख्मी, फॉर्च्यूनर भी हुआ क्षतिग्रस्त

ओवरटेक ट्रक बना हादसे का वजह, एन एच 20 पर हुआ हादसा
NALANDA: दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ ऑफिस के समीप निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली एन एच 20 पर गुरुवार के दिन ट्रक और बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों यात्री जख्मी हो गए। बस पर सवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहार शरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड से खुलकर बस नवादा जा रही थी जो पूरी तरह से पैसेंजर से भरी पड़ी थी। इसी बीच डीटीओ ऑफिस के समीप सामने से ओवरटेक करके आ रहे ट्रक ने बस में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद पूरे बस में चीख-पुकार मच गई किसी के हाथ, किसी के पैर तो किसी के सिर में गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में घायलों को उनके परिजन ईलाज के लिए निजी क्लीनिक लेकर गए। इस घटना में एक फॉर्च्यूनर भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात हुआ बाधित
इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन को फिर से सुचारू किया। दीपनगर थाना अध्यक्ष मो.मुस्ताक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई वाहनों को सड़क से हटाने की प्रक्रिया चल रही है घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। ओवरटेक की वजह से यह घटना हुई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।